
अब ब्लैक फंगस मचा रहा तबाही, गुजरात में सबसे ज्यादा मरीज मिले, जानिए दवा के बारे में सबकुछ
ABP News
कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस की चर्चा अब लोगों को डराने लगी है. लोग ब्लैक फंगस को लेकर अधिक जानना चाह रहे हैं.
नई दिल्ली: एक तरफ कोरोना वायरस तो दूसरी तरफ म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस. कोरोना से उभर भी नहीं पाए थे कि ब्लैक फंगस की बीमारी पैर पसारने लगी. खासकर उन मरीजों में जो कोरोना संक्रमित हैं या उससे ठीक हुए हैं. देश में इस समय कुल 8,848 म्यूकोर्मिकोसिस के मामले हैं जिसमें सबसे ज्यादा मामले गुजरात में है. इसके बाद महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा केस हैं. केंद्रीय केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्री सदानंद गौड़ा ने ट्वीट कर मरीजों की संख्या और उसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त दवा की डोज राज्यों के देने के बारे में जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि किस राज्य में कितने म्यूकोर्मिकोसिस केस और उसके इलाज के कितनी एम्फोटेरिसिन-बी दी गई है. उन्होंने बताया, "बढ़ती संख्या की विस्तृत समीक्षा के बाद विभिन्न राज्यों में म्यूकोर्मिकोसिस के मामलों में, एम्फोटेरिसिन बी की कुल 23,680 अतिरिक्त वायल आज सभी राज्यों को आवंटित की गई हैं. मरीजों की संख्या जो देशभर में लगभग 8848 है. आवंटन कुल संख्या के आधार पर किया गया है."More Related News