अब बीजेपी शासित मध्य प्रदेश ने भी वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र के आंकड़ों का किया खंडन
ABP News
मध्य प्रदेश पहला बीजेपी शासित राज्य है जो वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र के आंकड़ों से सहमत नहीं है. इससे पहले गैर बीजेपी शासित राज्य छत्तीसगढ़ और झारखंड केंद्र के आंकड़ों को खारिज कर चुके हैं.
भोपाल: अब मध्य प्रदेश भी उन राज्यों में शामिल हो गया है, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की बर्बादी का दावा करने वाले केंद्र के आंकड़ों का खंडन किया है. इससे पहले, गैर बीजेपी शासित राज्य छत्तीसगढ़ और झारखंड ने इस बात से इनकार किया था कि उनके राज्य में वैक्सीन की ज्यादा बर्बादी हो रही है. इस मामले में अब तीन राज्य केंद्र के आंकड़ों को खारिज कर चुके हैं. मध्य प्रदेश पहला बीजेपी शासित राज्य है जो वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र के आंकड़ों से सहमत नहीं है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि केंद्र के आंकड़ों की तुलना में राज्य में वैक्सीन की बर्बादी कम हुई है. उन्होंने राज्य के अधिकारियों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करने का निर्देश दिया है ताकि आंकड़ों को सही किया जा सके. विश्वास सारंग ने कहा, "हमारी गणना के अनुसार, वैक्सीन की बर्बादी 1.3 फीसदी है. मध्य प्रदेश के लिए केंद्र का आंकड़ा काफी अधिक है. यह संभव है कि हमारी ओर से वास्तविक आंकड़े केंद्र को ठीक से नहीं बताए जा सके. हम स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं और आंकड़े ठीक करवा रहे हैं."More Related News