अब बिना Internet मोबाइल पर देख सकेंगे अपना पसंदा TV Show, IIT कानपुर ने की ये तैयारी
Zee News
IIT कानपुर और प्रसार भारती के बीच नेक्स्ट जनरेशन ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी पर काम करने को लेकर एक समझौता हुआ है. इसके तहत आप सीधे ब्रॉडकास्ट स्प्रेक्ट्रम के जरिए मोबाइल पर टीवी चैनल देखे जा सकेंगे.
कानपुर: जल्द ही मोबाइल पर इंटरनेट के बिना भी टीवी चैनल देखे जा सकेंगे. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) और प्रसार भारती मिलकर नेक्स्ट जनरेशन ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी पर काम करने जा रहे हैं, जिसके पूरा होने पर 4G और 5G स्प्रेक्ट्रम की जरूरत नही पड़ेगी. आप सीधे ब्रॉडकास्ट स्प्रेक्ट्रम के जरिए मोबाइल पर टीवी चैनल देखे जा सकेंगे. इस संबंध में IIT कानपुर ने प्रसार भारती के साथ एक समझौता (MoU) भी साइन कर लिया है. जल्द ही आईआईटी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Center of Excellence) की स्थापना की जाएगी. निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि लोग अब मोबाइल, टैबलेट का उपयोग बहुत करने लगे हैं फिल्म, सीरियल, न्यूज चैनल को देखने के लिए रोजाना काफी डाटा खर्च होता है. ऐसे में दर्शकों का डाटा खर्च न हो और उनको टीवी चैनल भी दिखते रहे, इसके लिए तकनीक विकसित की जा रही है. प्रसार भारती आर्थिक सहयोग करेगा.More Related News