अब बिना रेटिंग के टायर्स नहीं बेच पाएंगी कंपनियां, सरकार जल्द लागू करेगी नए नियम
ABP News
सरकार की इस साल टायर्स के लिए नए नियम लागू करने जा रही है, जिसे सभी टायर्स बनाने वाली कंपनियों को मानना होगा. ये नियम सभी के गाड़ियों के लिए लागू किए जाएंगे.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पिछले कुछ समय से सड़क सुरक्षा को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहा है. जहां पहले आगे ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर एयरबैग को अनिवार्य किया था वहीं अब मंत्रालय ने टायर बनाने वाली कंपनियों के लिए नए नियम बनाए हैं, जिन्हें जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. इन नियम के लागू होने के बाद सभी टायरों पर रेटिंग जरूरी होगी. ये है मकसदइन नए नियमों का मकसद गाड़ियों में ईंधन खपत को कम करना और ब्रेकिंग में सुधार करना है. मंत्रालय द्वारा बनाए गए नए नियम कंपनी और ब्रांड की परवाह के बगैर देश में बेचे जाने वाले टायर की क्वालिटी में सुधार करेंगे. मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें रोलिंग रेसिस्टेंस, रोलिंग साउंड एमिशन और वेट ब्रेकिंग क्राइटेरिया तय किया गया है.More Related News