
अब बार-बार फोन चार्ज करने से मिलेगा छुटकार, इस तरह बढ़ाएं फोन की बैटरी लाइफ
ABP News
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को लेकर परेशान रहते हैं तो जानिए मोबाइल की बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ाएं. बैटरी को सुरक्षित रखने के ये हैं कुछ आसान तरीके.
आजकल लोग घंटो फोन पर बात करते हैं. खासतौर से कोरोना में लोग एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं ऐसे में फोन पर बात करके ही लोग आपस में हाल-चाल जान रहे हैं. इसके अलावा ऑफिस में लोग काम के सिलसिले में घंटो बात करते हैं. मनोरंजन के लिए भी लोग फोन का ही इस्तेमाल करते है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा दबाव आपके फोन की बैटरी पर पड़ता है. इससे कहीं न कहीं आपके फोन की बैटरी लाइफ भी कम होती है. आपको बार-बार अपना फोन चार्ज करना पड़ता है. कई बार तो घंटो चार्जिंग में लगा रहने के बाद भी फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. ऐसे में हम आपको फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं. 1- ऑरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें फोन की बैटरी को खराब होने से बचाना है और लंबे समय तक चलाना है तो हमेशा अपने स्मार्टफोन को ऑरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें. अगर आप किसी दूसरे या लोकल चार्जर से फोन चार्ज करते हैं तो इससे आपके फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है. लगातार ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी खराब भी हो सकती है. इसलिए फोन से साथ आने वाले चार्जर का ही उपयोग करें.More Related News