अब प्राइवेट सेक्टर्स में भी बढ़ने जा रही कर्मचारियों की सैलरी, जानें- कितना फीसदी होगा इजाफा?
NDTV India
Salary Hike News: सर्वे में कहा गया है कि महामारी की वजह से कंपनियों की डिजिटल यात्रा तेज हुई है और इससे लघु अवधि में डिजिटल प्रतिभाओं के लिए ‘जंग’ छिड़ी है. इससे वेतन बजट बढ़ रहा है और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी बदलने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
Salary Hike News: केंद्र सरकार समेत कई राज्य सरकारों ने अपने कर्मियों के डीए में बढ़ोत्तरी की है. अब निजी क्षेत्र के कर्मियों के भी वेतन बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, कई सेक्टर्स में इजाफा हो चुका है और कई सेक्टर्स में होने बाकी हैं. वित्तीय वर्ष 2021-22 के शुरुआत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर के झटके के बावजूद भारतीय कंपनियों ने जबर्दस्त जुझारू क्षमता का प्रदर्शन किया है. एक सर्वे में कहा गया है कि महामारी के झटके के बावजूद भारतीय कंपनियां इस साल अपने कर्मचारियों के वेतन में औसतन 8.8 प्रतिशत की वृद्धि करेंगी. वहीं अगले साल यानी 2022 में वेतन वृद्धि 9.4 प्रतिशत रहेगी.More Related News