
अब पूरे पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कोरोना को देखते हुए लगाए गए नए प्रतिबंध, पढ़ें
NDTV India
पूरे पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. पहले कर्फ्यू बस 12 जिलों में था. नए प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ उन्होंने विपक्षी नेताओं को भी चेतावनी दी है.
कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित राज्यों में शामिल पंजाब ने अब पूरे राज्य में कोरोना को देखते हुए नए प्रतिबंध लगाए हैं, जिसके तहत अब पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. राज्य में पहले बस 12 जिलों में ही रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था. राज्य में राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल से जुड़े कार्यक्रमों पर भी बैन लगा दिया गया है. इसके अलावा अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों और शादियों में लोगों की उपस्थिति को लेकर भी नंबरों को कम होना है.More Related News