![अब पीएओके और गिलगित-बाल्टिस्तान में चलेगा चीनी कम्पनी का 4G, 114.18 करोड़ रुपये में मिला ठेका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/46e2d35c3fb56af1d8963ede49f212b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अब पीएओके और गिलगित-बाल्टिस्तान में चलेगा चीनी कम्पनी का 4G, 114.18 करोड़ रुपये में मिला ठेका
ABP News
चीन इन दिनों बेल्ट एंड रॉड इनिशिएटिव के तहत डिजिटल सिल्क रुट परियोजना पर खास ध्यान दे रहा है. इसमें बीआरआई से जुड़े देशों में चीनी नेटवर्क कनेक्टिविटी और डिजिटल सुविधाओं का ताना-बाना बढ़ाया जा रहा है.
नई दिल्ली: चीन की सरकारी कंपनी चाइना मोबाइल के पाकिस्तानी विंग यानि CMPak को PoK और Gilgit Baltistan इलाके के लिए 1800 MHz श्रेणी वाले कुल 11.2 MHz 4G स्पेक्ट्रम बैंड का अधिकार देने का फैसला किया है. इसका ऐलान 28 सितंबर को किया गया है. Zong 4G के नाम से सेवाएं देने वाली.चीनी कम्पनी को यह ठेका भारतीय मुद्रा में करीब 114.18 करोड़ रुपये में दिया गया.
इस 4G टेलीकॉम नेटवर्क ठेके के सहारे चीन को भारत के लिए बड़ी चिंता का सबब बनी CPEC परियोजना में अपनी पकड़ और मजबूत करने का मौका मिलेगा. चीन इन दिनों बेल्ट एंड रॉड इनिशिएटिव के तहत डिजिटल सिल्क रुट परियोजना पर खास ध्यान दे रहा है. इसमें बीआरआई से जुड़े देशों में चीनी नेटवर्क कनेक्टिविटी और डिजिटल सुविधाओं का ताना-बाना बढ़ाया जा रहा है.