अब पाकिस्तान की खैर नहीं! T20 WC से ठीक पहले घातक फॉर्म में लौटे ये भारतीय खिलाड़ी
Zee News
T20 World Cup के अपने पहले मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी घातक फॉर्म में हैं.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप की उलती गिनती अब शुरू हो चुकी हैं. ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. भारत अपने पहले मैच में सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान का सामना करेगा. ये मैच 24 अक्टूबर को होगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों को तैयारी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स ने आईपीएल में जमकर कहर बरपाया है. लेकिन कुछ खिलाड़ी तो इतनी घातक फॉर्म में लौट आए हैं कि पाकिस्तान उनके बारे में सोचकर ही टेंशन में चला गया होगा.
टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और अब भारत के वर्ल्ड कप जीतने के चांस और ज्यादा बढ़ गए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अब अपनी लय हासिल कर ली है. ये दोनों ही खिलाड़ी पूरे दूसरे हाफ में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब इनका बल्ला जमकर रन ठोक रहा है. इसी के साथ उन सवालों पर भी एक विराम लग गया है जो कि सूर्यकुमार और ईशान के सेलेक्शन पर उठ रहे थे.