'...अब नहीं जानी चाहिए और किसानों की जान ' : लखीमपुर हिंसा में 8 की मौत पर ओवैसी की चेतावनी
NDTV India
लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के एक समूह को दो स्पोर्टस यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने कथित तौर पर कुचल दिया, जिससे हुई हिंसा में किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लखीमपुर खीरी कांड के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के बाद सियासत शुरू हो गई. यहां किसान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि इस घटना में केंद्रीय मंत्री का बेटा शामिल था. यूपी हिंसा को लेकर तमाम विपक्षी दल योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच, एआईएमआईएम (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लखीमपुर खीरी कांड के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.