
अब दिल खोलकर करें Savings Account से शॉपिंग! ICICI Bank लाया नई सुविधा, EMI में कर सकेंगे पेमेंट
Zee News
ICICI Bank ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है जिससे आपको क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी. ICICI Bank ने सेविंग अकाउंट से की गई खरीदारी पर Instant EMI की सुविधा शुरू की है.
नई दिल्ली: ICICI Bank ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है जिससे आपको क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी. ICICI Bank ने सेविंग अकाउंट से की गई खरीदारी पर Instant EMI की सुविधा शुरू की है. यानी अगर किसी महीने आपको कोई मोटा खर्चा (high-value transactions) आ गया तो आप पर बोझ नहीं पड़ेगा, उस खर्चे को आप EMI में कनवर्ट करके चुका सकेंगे. आम तौर पर लोग ऐसी शॉपिंग या मोटे खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. ICICI Bank ने इस सुविधा को ‘EMI @ Internet Banking’ के नाम से लॉन्च किया है. इसमें प्री अप्रूव्ड कस्टमर्स डिजिटल तरीके से 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की खरीदारी को EMI में कनवर्ट कर सकते हैं. ये सुविधा सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ही मिलेगी. ICICI Bank का कहना है कि वो ऐसी सुविधा शुरू करने वाला पहला बैंक है.More Related News