'अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.5% और एक दिन में 1600 नए केस', बोले अरविंद केजरीवाल
NDTV India
अप्रैल के महीने में 1 दिन ऐसा आया था, जब संक्रमण दर 36 फ़ीसदी पहुंच गई थी. यानी 100 लोगों के टेस्ट में 36 लोग संक्रमित मिल रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है यानी 100 लोगों का टेस्ट करने पर केवल 2.5 संक्रमित मिल रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन एक हफ्ते आगे के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में आई गिरावट पर संतोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसदी रह गई है, जबकि एक दिन में अब 1600 नए कोविड केस सामने आ रहे हैं.More Related News