अब दक्षिण भारत में भी होगा 'एक गोवा' 289 बीचों के कायाकल्प की तैयारी कर रहा ये राज्य
Zee News
आंध्र सरकार के इस प्लान के तहत 12 तटीय जिलों की तस्वीर बदली जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही पर्यटन विभाग ने तमाम संस्थाओं के साथ मिलकर एक सर्वे किया था.
नई दिल्लीः देश के कुछ बेहतरीन पर्यटन स्थलों की बात करें तो गोवा का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. समंदर से घिरे गोवा की सुंदरता हर मौसम में मनमोहक लगती है. इसकी खासियत है यहां के शानदार बीच. अब गोवा की तरह ही आंध्र प्रदेश की सरकार ने एक कोस्टल जोन टूरिज्म मास्टक प्लान (सीजेडटीएमपी) तैयार किया है.इस मेगा प्लान का उद्देश्य राज्य के बीच को शानदार बनाने का है और गोवा की तरह ही पर्यटकों को लुभाने का ही है.
More Related News