
अब तो यह फैशन बन रहा, एक और घरेलू क्रिकेटर ने इस वजह से लिया संन्यास
NDTV India
हरमीत ने 31 प्रथमश्रेणी मैच खेले और उन्होंने 34.18 के औसत से 87 विकेट लिए. वहीं, उन्होंने 15.59 के के औसत से 733 रन भी बनाए. हरमीत ने एक अखबार से बातचीत मे कहा मैंने इसलिए संन्यास लिया क्योंकि मैं अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए नहीं खेल रहा था. यहां खेलने के लिए मुझे अच्छा पैसा मिल रहा है, जो मुझे सुरक्षा प्दान करता है. क्रिकेट का स्तर भी अच्छा है.
कोरोनाकाल के दौर में भारतीय क्रिकेट ही नहीं, मानो पूरी दुनिया में अब एक नया ट्रेंड सामने आया है. चंद दिन पहले ही 28 साल के उन्मुक्त चंद ने खेल को अलविदा कह दिया था, तो अब एक और अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले और मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे लेफ्टी स्पिनर 28 साल के ही हरमीत सिंह ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह ट्रेंड एकदम से सामने आया है कि 28-28 साल के क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर रहे हैं. बहुत से ऐसे हैं, जिन्होंने इनसे भी कम उम्र में सन्यास लिया. चर्चा इसलिए नहीं बन सके क्योंकि वे इन दोनों जैसा नाम नहीं कमा सके. और वजह यही है कि ऐसे क्रिकेटरों को प्रदेश की रणजी ट्रॉफी में भी जगह नहीं मिल सकी और कोरोनाकाल ने तो मानो ऐसे क्रिकेटरों के भविष्य पर विराम सा लगा दिया है.More Related News