![अब तेजी से घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! OPEC बढ़ाएगा कच्चे तेल का उत्पादन, जानिए कब से मिलेगा फायदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/02/797118-petrol-pump-1002.jpg)
अब तेजी से घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! OPEC बढ़ाएगा कच्चे तेल का उत्पादन, जानिए कब से मिलेगा फायदा
Zee News
तेल उतपादक देशों (OPEC) का कहना है कि उन्होंने फैसला लिया है कि मई से जुलाई के दौरान प्रति दिन 20 लाख बैरल उत्पादन बढ़ाएंगे, OPEC का कहना है कि कोरोना महामारी से उबरती वैश्विक अर्थव्यवस्था को देखते हुए हम ये कदम उठा रहे हैं.
नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हल्की कटौती की थी, लेकिन ये कटौतियां इतनी नहीं हैं कि आम आदमी को राहत मिले. लेकिन अब उम्मीद जाग रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कमी हो सकती है. दरअसल तेल निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और सहयोगी देश तेल उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. तेल उत्पादक देशों (OPEC) का कहना है कि उन्होंने फैसला लिया है कि मई से जुलाई के दौरान प्रति दिन 20 लाख बैरल उत्पादन बढ़ाएंगे, OPEC का कहना है कि कोरोना महामारी से उबरती वैश्विक अर्थव्यवस्था को देखते हुए हम ये कदम उठा रहे हैं. OPEC देशों ने उत्पादन में कटौती की थी, जिसके चलते कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने लगी थीं.More Related News