)
अब तक खाते में नहीं आए ITR के पैसे? रिफंड पाने के लिए तुरंत करें ये काम
Zee News
Income Tax Return: कई लोगों का अब तक आयकर रिटर्न रिफंड नहींआया है. ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए और ऐसी क्या वजहें हो सकती हैं जिनके चलते आईटीआर रिफंड मिलन में देरी लगती है. अमूमन कितने समय में आयकर रिटर्न का रिफंड आ जाता है. जानिए यहांः
नई दिल्ली: Income Tax Return: आयकर रिटर्न (ITR) भरने के बाद रिफंड में देरी होना आम बात है, जिससे कई टैक्सपेयर्स परेशान होते हैं. रिफंड का पैसा कब तक आना चाहिए और रिफंड में देरी हो तो क्या किया जा सकता है, यह जानना जरूरी है ताकि आप अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें और अपने रिफंड के पैसे को प्राप्त कर सकें.
More Related News