अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है Omicron, WHO चीफ ने दी ये चेतावनी
ABP News
WHO On Omicron Variant: डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट इससे पहले आए अन्य वेरिएंट (डेल्टा, डेल्टा प्लस आदि) के मुकाबले तेजी से फैलता है.
WHO On Omicron Variant: कोरोना (Coronvirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. भारत में इस वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 50 से अधिक हो गई है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना का नया स्वरूप पहुंच चुका है, भले ही इसकी पुष्टि नहीं हुई हो. WHO चीफ डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस (Tedros A Ghebreyesus) ने कहा कि 77 देशों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है.
उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट इससे पहले आए अन्य वेरिएंट (डेल्टा, डेल्टा प्लस आदि) के मुकाबले तेजी से फैलता है. बता दें कि ओमिक्रोन वेरिएंट का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था. वैक्सीन ही हिस्सेदारी सामान्य (Vaccin Equity) नहीं होने को लेकर WHO चीफ ने कहा कि अगर हम भेदभाव खत्म कर देंगे तो हम कोविड महामारी को भी खत्म कर देंगे. अगर हम असमानता जारी रखेंगे तो इसका मतलब है कि हम महामारी को इजाजत दे रहे हैं.