अब डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर होने की तैयारी, आज जारी होगी 100 हथियारों की लिस्ट जिनका आयात होगा बंद
ABP News
रक्षा क्षेत्र में खुद को आत्मनिर्भर बनाने की भारत की प्रक्रिया के तहत सरकार कम से कम 100 हथियारों और प्रणालियों की एक नई लिस्ट जारी करेगी, जिनका आयात अगले पांच वर्षों में बंद किया जाएगा.
रक्षा क्षेत्र में खुद को आत्मनिर्भर बनाने की भारत की प्रक्रिया के तहत सरकार कम से कम 100 हथियारों और प्रणालियों की एक नई लिस्ट जारी करेगी, जिनका आयात अगले पांच वर्षों में बंद किया जाएगा. इस अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी. बता दें कि पिछले 2 साल में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई इस तरह की यह तीसरी सूची होगी. इसके बाद अब ऐसे हथियारों की संख्या 300 हो जाएगी.
2025 तक देश में ही हथियार बनाने का लक्ष्य
More Related News