अब टीम इंडिया में वापसी के लिए विजय शंकर लेंगे 'सेकेंड रूट'
NDTV India
शंकर (Vijay Shankar) ने कहा कि निश्चि ही भारत ए की टीम से ड्रॉप होना और केवल स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में आना निराशाजनक था. उन्होंने कहा कि यह ऐसा नहीं था कि मैंने खराब प्रदर्शन किया था. मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था. मेरा बैटिंग क्रम तय नहीं था. मैंने अलग-अलग नंबर पर बैटिंग की.
थ्री-डाइमेंशन! दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी इस शब्द से तब परचित हुए, जब साल 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित हुई. तब के समय के चीफ सेलेक्टर रहे एमएसके प्रसाद ने विजय शंकर के चयन पर मीडिया में इस शब्द का इस्तेमाल किया! हां वह बात अलग है कि 'थ्री-डाइइमेंशन' चमकने से पहले नदारद हो गया! विजय शंकर जूझ रहे हैं, आईपीएल के जरिए खुद के वजूद के लिए संघर्ष कर रहे हैं. एक बार फिर से टम इडिया में इंट्री की कोशिशों में लगे हैं. इसके लिए वह 'सेकेंड रूट' (दूसरा रास्ता) अपनाने पर विचार कर रहे हैं. जरूरतें उनकी बदल गयी हैं. और अब विजय शंकर ने कहा है कि अगर उनकी मंजिल राज्य बदलने से मिलती है, तो वह तमिलनाडु का साथ भी छोड़ देंगे.More Related News