अब ज्यादा क्यों नहीं दिखते 2000 रुपये के नोट? RBI ने किया खुलासा, इस साल सप्लाई नहीं किया एक भी नोट
Zee News
RBI Annual Report: RBI की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट को देखने से पता चलता है कि रिजर्व बैंक ने धीरे-धीरे 2000 के नोटों को सिस्टम से खींचना शुरू कर दिया. वर्ष 2020-21 में भी 2,000 रुपए के एक भी नोट की सप्लाई नहीं हुई है. सरकार ने दो साल पहले से ही 2000 रुपये के नोटों की सप्लाई रोक दी है.
नई दिल्ली: RBI Annual Report: 2000 के नोट आजकल आपको ज्यादा नहीं दिख रहे हैं तो इसके पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को सिस्टम से धीरे धीरे वापस लेना शुरू कर दिया है. नोटबंदी के ऐलान के बाद साल 2016 में 2000 रुपये का नोट लाया गया था, लेकिन बड़ी वैल्यू् का नोट होने की वजह से इसके फेक करेंसी मार्केट में जाने का खतरा भी ज्यादा रहता है. RBI की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट को देखने से पता चलता है कि रिजर्व बैंक ने धीरे-धीरे 2000 के नोटों को सिस्टम से खींचना शुरू कर दिया. वित्त वर्ष 2020-2021 के अंत में 2000 रुपये के 245 करोड़ नोट सर्कुलेशन में थे, जबकि इसके एक साल पहले तक इनकी संख्या 273.98 करोड़ थी. वैल्यू के रूप में देखें तो मार्च 2021 में 4.9 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट सिस्टम में थे, जबकि मार्च 2020 में इसकी वैल्यू 5.48 लाख करोड़ रुपये थी. हालांकि एक बात साफ है कि रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोटों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, न कोई रोक है.More Related News