अब चाचा ने अजीत पवार गुट में लगाई सेंध? छगन भुजबल शरद पवार से मिलने पहुंचे
AajTak
अजित पवार से नाराजगी की चर्चा के बीच छगन भुजबल, शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. शरद पवार से भुजबल की अचानक इस मुलाकात के बाद उनके पालाबदल के कयास तेज हो गए हैं.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) से नाराजगी के चर्चे कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. अब छगन भुजबल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं. छगन की अपने पूर्व नेता से अचानक इस मुलाकात को लेकर अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
जानकारी के मुताबिक छगन भुजबल अचानक ही सोमवार को शरद पवार के निवास स्थान सिल्वर ओक पहुंच गए. बताया जाता है कि भुजबल ने इस मुलाकात के लिए पहले से समय नहीं लिया था. छगन भुजबल के शरद पवार से मिलने पहुंचने को लेकर अब कयास उनके पालाबदल के भी लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इस मुलाकात को लेकर छगन भुजबल या शरद पवार, किसी की ओर कोई बयान नहीं आया है.
छगन भुजबल राज्यसभा चुनाव में पार्टी की ओर से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर नाराज बताए जा रहे थे. सुनेत्रा पवार लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से एनसीपी (अजित पवार) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं लेकिन उन्हें सुप्रिया सुले से मात मिली थी.
यह भी पढ़ें: MVA गुट में क्रॉस वोटिंग का महायुति को हुआ फायदा, महाराष्ट्र MLC चुनाव में ऐसे हुआ 'खेला'
एक दिन पहले ही शरद पर साधा था निशाना
छगन भुजबल ने एक दिन पहले ही शरद पवार पर जमकर हमला बोला था. छगन भुजबल ने आरक्षण के मुद्दे पर सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से महा विकास अघाड़ी के किनारा करने को लेकर शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बारामती से फोन आने के बाद एमवीए नेता बैठक में शामिल नहीं हुए. छगन भुजबल की ये मुलाकात आरक्षण पर चर्चा और सर्वदलीय बैठक से जुड़ी है या पार्टी के भीतर चल रही उठापटक से जुड़ी है, ये देखना होगा.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.