अब घोड़े को चूमती दिखीं Sapna Choudhary, कहा -’बेजुबानों की दोस्ती बोलने वालो से अच्छी’
ABP News
पीले रंग का सूट पहने सपना घोड़े को चूम रही हैं. इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं खासतौर से इसका कैप्शन. सपना ने लिखा है - इस झूठी दुनिया में बेजुबानों की दोस्ती ज्यादातर बोलने वालों से अच्छी होती है.
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का हर अंदाज निराला है. उनकी डांस वीडियो हो या फिर कोई नॉर्मल फोटो. फैंस को उनका हर तरीका पसंद आता है और इसी कारण वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अब सपना ने जो नई तस्वीर पोस्ट की है उसमें वो घोड़े को चूमती हुईं नज़र आ रही हैं. तस्वीर तो शानदार है ही लेकिन उससे भी शानदार और दमदार है सपना की इस पोस्ट का कैप्शन. A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)More Related News