अब घर बैठे पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में कर सकेंगे ट्रांसफर, जानें क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ABP News
अभी पोस्टपेड मोबाइल नंबर को प्रीपेड में ट्रांसफर करने के लिए KYC करवाने के साथ-साथ नया सिम कार्ड भी लेना होता है. वहीं अब पोस्टपेड को प्रीपेड नंबर में बदलने के लिए नया सिम कार्ड नहीं लेना होगा.
पहले पोस्टपेड यूजर्स को अपना नंबर प्रीपेड में बदवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जल्द ही पोस्टपेड यूजर्स अपने नंबर को बिना सिम कार्ड बदले नंबर प्रीपेड में बदल सकेंगे. दरअसल टेलिकॉम डिपार्टमेंट OTP यानी वन टाइम पासवर्ड ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को शुरू करने जा रहा है. जिसके बाद यूजर को पोस्टपेड से प्रीपेड कनेक्शन के लिए सिम बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन ये सब होगा कैसे आइए जानते हैं इसके बारे में. दरअसल COAI यानी सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट के सामने ये प्रपोजल रखा था. डिपार्टमेंट ने अपने नोट में कहा कि देश की तीन बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vodafone–Idea ने पिछले साल पोस्टपेड से प्रीपेड में कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए ईजी प्रोसेस करने के लिए कहा था. अभी यूजर को ऐसा करने के लिए फिर से KYC प्रोसेस से गुजरना होता है.More Related News