![अब घर पर ही ऐप की मदद से कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने दी मंज़ूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/925b5620051337f21fe06bb89e1bc823_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अब घर पर ही ऐप की मदद से कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने दी मंज़ूरी
ABP News
होम टेस्टिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर उपलब्ध है और होम टेस्टिंग करने वाले सभी यूज़र्स को इन ऐप को डाउनलोड करना होगा. मोबाइल ऐप में टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया को अच्छे तरीके से समझाया गया है और इस ऐप के ज़रिए ही रोगी को पॉज़िटिव या निगेटिव नतीजों की जानकारी दी जाएगी.
नई दिल्ली: अब कोविड 19 की जांच घर पर भी की जा सकेगी. आइसीएमआर ने रैपिड ऐंटिजेन टेस्ट के ज़रिए घर में ही कोविड 19 टेस्ट करने की इजाज़त दे दी है. इसके लिए मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड पुणे के एंटीजन किट को मंजूरी दे दी है. इसमें खास बात ये है की आपके घर पर किए गए टेस्ट की रिपोर्ट ऐप के जरिए आइसीएमआर तक पहुंचेगी जिसे गोपनीय रखा जाएगा. होम टेस्टिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर उपलब्ध है और होम टेस्टिंग करने वाले सभी यूज़र्स को इन ऐप को डाउनलोड करना होगा. मोबाइल ऐप में टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया को अच्छे तरीके से समझाया गया है और इस ऐप के ज़रिए ही रोगी को पॉज़िटिव या निगेटिव नतीजों की जानकारी दी जाएगी. सभी यूज़र्स को टेस्ट पूरा होने के बाद टेस्ट स्ट्रिप की फोटो उसी मोबाइल से लेनी होगी, जिस पर की ऐप डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन किया गया है. ऐप में मौजूद डेटा को एक सिक्योर सर्वर पर कैप्चर किया जाएगा, जोकि आइसीएमआर कोविड-19 के टेस्टिंग पोर्टल से कनेक्टेड होगा.More Related News