अब घर पर मिलेगा रियल सिनेमा जैसा मजा, आ गया Blaupunkt का खास Ultra HD 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी
ABP News
Blaupunkt के इस 55 इंच वाले टीवी में 60W का साउंड आउटपुट मिलेगा. इसकी साउंड क्वालिटी काफी बेहतर है. फुल वॉल्यूम में भी आवाज फटती नहीं है. आइए जानते हैं इस टीवी की कीमत और परफॉरमेंस के बारे में.
इस कोरोना काल में जब सिनेमा हाल बंद हैं और तीसरी लहर को देखते हुए आगे पूरी तरह से खुलने की संभावना कम ही है. तो ऐसे में फिल्मों का मजा एक छोटे से टीवी में भला कैसे मिलेगा. आजकल तो OTT का जमाना है और बड़ी फिल्मे और वेब सीरिज भी इन्हीं OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने लगी हैं. यानी फुल एंटरटेनमेंट अब घर पर ही मिल रहा है. लेकिन इन सब का फुल मज़ा तो एक बिग साइज़ टीवी पर ही आता है. ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए मार्किट में भी कम बजट के बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी आने लगे हैं जिसकी वजह से लगातार टीवी का मार्केट ग्रोथ कर रहा है. अगर आप भी अपने घर के लिए एक बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो जर्मनी की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Blaupunkt का नया 55 इंच (55CSA7090) वाला एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. डिजाइन और डिस्प्लेBlaupunkt के इस 55 इंच (55CSA7090) वाले एंड्राइड स्मार्ट टीवी का डिजाइन बेहद प्रीमियम है, इसके पीछे कनेक्टिविटी के इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, ANT, AV/TV, optical और RJ 45 पोर्ट्स दिए हैं, वहीं इस टीवी में Wifi और Bluetooth जैसे फीचर्स मिलते हैं. अपने सेगमेंट में यह सबसे प्रीमियम और शानदार डिजाइन वाला स्मार्ट टीवी है. यह टीवी, 55 इंच Ultra HD (4K) डिस्प्ले से लैस है जिसका Resolution 3840x2160 पिक्सल है. कंपनी ने इसमें IPS पैनल लगाया है, जोकि 500 nits ब्राइटनेस से लैस हैं, इसके अलावा इसमें HDR10+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से रिच और शानदार कलर्स मिलते हैं.बेज़ेल लैस डिजाइन की वजह से इसमें मैक्सिमम व्यू एरिया मिलता है. इसका व्यू एंगल 178 Degree है. यह 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. इस टीवी का डिस्प्ले रिच और ब्राइट है और इसमें कलर्स काफी निखर कर आते हैं. लिया जा सकता है गेमिंग का भी मजाइसमें अलग-अलग पिक्चर मोड्स मिलते हैं, जिन्हें आप विडियो देखने समय अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. 60 Hz रिफ्रेश रेट होने के बाद भी इसमें फास्ट विडियो आसानी से Blur free चलते हैं. इस टीवी पर गेमिंग का भी मजा लिया जा सकता है. आप इसमें USB ड्राइव और हार्ड डिस्क ड्राइव की लगा कर अपने पसंदीदा विडियो, फोटो और म्यूजिक का मजा ले सकते हैं.More Related News