
अब केआरके ने कंगना से लिया पंगा, कहा-इमरजेंसी कंगना की 12वीं फ्लॉप फिल्म होगी
ABP News
स्वघोषित फिल्म आलोचक (self-proclaimed film critic) कमाल राशिद खान अक्सर विवादों में रहते हैं. अक्सर वह बॉलीवुड के बडे-बड़े एक्टर पर ओझी टिप्पणियां करते रहते हैं. बाद में स्पष्टीकरण दे देते हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत से पंगा लिया हैय
खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले और एक्टर केआरके हमेशा विवादों में रहना पसंद करते हैं. वह हर किसी से पंगा लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू किया था और कुछ व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे. इसके बाद इस मामले में मीका सिंह से बयानबाजी जारी रही. वह किसी से भी पंगा मोल लेने के लिए तैयार रहते हैं. इसके बाद उन्होंने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को लेकर टिप्पणी की. केआरके ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा है कि बहुत गुर्दा है तेरे में. टाइगर है तू. अब केआरके कंगना रणावत को लेकर आग बबूला हो गया है. उसे फ्लॉप हीरोइन बताते हुए केआरके ने कहा है कि इमरजेंसी पर बनने वाली कंगाना की आगामी फिल्म उसकी 12वीं सुपर फ्लॉप फिल्म होगी.More Related News