अब कार में बैठकर लगवा सकते हैं कोरोना का टीका, नोएडा में शुरू हुआ ड्राइव इन वैक्सीनेशन
ABP News
इस अभियान को जिला प्रशासन और डीएलएफ मॉल मिलकर चला रहा है ताकि टीकाकरण बूथों पर लगने वाली लंबी लाइनों में कमी आए और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके.
नोएडा: नोएडा के डीएलएफ मॉल में ड्राइव इन वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है. ये वैक्सीनेशन ड्राइव डीएलएफ मॉल और जिला प्रशासन के ज्वाइंट अभियान का हिस्सा है. शहर में वैक्सीनेशन का अभियान रफ्तार पकड़े इसी दिशा में ये अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत लोग अपनी गाड़ी में बैठकर कोरोना का वैक्सीनेशन करा सकते हैं. डीएलएफ मॉल के बाहर कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस अभियान को जिला प्रशासन और डीएलएफ मॉल मिलकर चला रहा है ताकि टीकाकरण बूथों पर लगने वाली लंबी लाइनों में कमी आए और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके.More Related News