![अब एशिया में इंडोनेशिया कोरोना का नया एपीसेंटर बनता जा राह है, जानिए डराने वाले आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/20920861dd3736f583d7de93eeb40099_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अब एशिया में इंडोनेशिया कोरोना का नया एपीसेंटर बनता जा राह है, जानिए डराने वाले आंकड़े
ABP News
इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. यह एशिया का नया कोरोना हब बन गया है. यहां एक दिन में उतने कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जितने बीते महीनों में भारत में मिला करते थे.
इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहां भारत में आई कोरोना की दूसरी लहर के दौरान की स्थिति पैदा हो गई है. बुधवार को इंडोनेशिया में 54,517 नए कोविड-19 केस मिले. यह इंडोनेशिया में एक दिन के सर्वाधिक मरीज का रिकॉर्ड है मामलों के तेजी से बढ़ने की वजह से इंडोनेशिया एशिया का नया कोरोना हब बन गया है. इंडोनेशिया विश्व का चौथा सर्वाधिक आबादी वाला देश है. देश की कुल आबादी 27 करोड़ से ज्यादा है. यहां एक दिन में उतने कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जितने बीते महीनों में भारत में मिला करते थे. यदि संक्रमण का यह तेज दौर जारी रहा तो हालात बेकाबू हो सकते हैं. बीते शनिवार को जारी हुई एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की एक करोड़ से ज्यादा आबादी में से आधी आबादी कोरोना संक्रमित हो सकती है. वहां बीते सप्ताह आपात लॉकडाउन लगाया गया है.More Related News