
अब एक पोर्टल पर मिलेंगी अलग-अलग सरकारी योजनाएं, नहीं पड़ेगा भटकना
Zee News
सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. ये लोगों के भले की लिए संचालित की जाती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इनका पूरी तरह लाभ नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में सरकार अलग-अलग योजनाओं को एक मंच पर ला रही है. इससे लोगों का जीवन आसान हो सके.
नई दिल्लीः सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. ये लोगों के भले की लिए संचालित की जाती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इनका पूरी तरह लाभ नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में सरकार अलग-अलग योजनाओं को एक मंच पर ला रही है. इससे लोगों का जीवन आसान हो सके.
जन समर्थ पोर्टल शुरू करने जा रही सरकार केंद्र सरकार जल्द ही विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की तरफ से संचालित योजनाओं की आपूर्ति के लिए एक साझा पोर्टल ‘जन समर्थ’ शुरू करने जा रही है. सरकार का मानना है कि इस साझा पोर्टल से आम लोगों के जीवन को सुगम किया जा सकेगा.