'अब उस पर कौन विश्वास करेगा' : कमला हैरिस के 'हमले' के बाद अफगानिस्तान मसले पर चीन का अमेरिका को जवाब...
NDTV India
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin)ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका का इस तरह हटना उसकी स्वार्थी विदेश नीति का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, अफगान संकट के लिए ‘मुख्य गुनहगार है और अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए कुछ किए बिना वह इसे ऐसे हाल में छोड़कर नहीं जा सकता.
अफगानिस्तान मामले में अमेरिका और चीन आमने-सामने नजर आ रहे हैं. चीन ने अफगानिस्तान से अमेरिका की अव्यवस्थित वापसी (chaotic withdrawal) को लेकर मंगलवार को निशाना साधा.चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin)ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका का इस तरह हटना उसकी 'स्वार्थी' विदेश नीति का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, अफगान संकट के लिए ‘मुख्य गुनहगार' है और अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए कुछ किए बिना वह इसे ऐसे हाल में छोड़कर नहीं जा सकता.' इस बयान के जरिये चीन ने एक तरह से अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की ओर से बीजिंग पर एशियाई जल क्षेत्र में डराने-धमकाने संबंधी आरोप का जवाब दिया है.More Related News