अब इस देश में वैक्सीनेटेड पर्यटकों को नहीं रहना होगा क्वारंटीन में
ABP News
आगामी एक मई से थाईलैंड में आने वाले उन पर्यटकों को जो कि वैक्सीनेटेड हैं उन्हें क्वारंटीन में रहने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा.
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के लोगों को बुरी तरह से झकझोर के रख दिया है. कई देश जो पर्यटन के लिए जाने जाते थे उन पर भी इस वायरस ने ग्रहण लगा दिया था. थाईलैंड में कोरोना वैक्सीन की आवश्यक डोज लेकर आने वाले पर्यटकों के लिए अब खुशखबरी है. थाईलैंड में बाहर से आने वालों पर्यटकों को जिन्हें कोविड वैक्सीन लग चुकी है उन्हें अब क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा. अगले महीने की पहली तारीख यानि कि एक मई से यहां आने वाले पर्यटकों को अब किसी भी परीक्षण या क्वारंटीन से नहीं गुजरना होगा.
थाईलैंड सरकार के लिए गए इस फैसले से उनके अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में एक बार फिर से इस देश का प्रमुख कारोबार पर्यटन फिर से जीवंत हो उठेगा. आगामी एक मई से थाईलैंड में आने वाले उन पर्यटकों को जो कि वैक्सीनेटेड हैं उन्हें क्वारंटीन में रहने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा. थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कई देशों ने पहले ही अपने प्रतिबंधों में ढील दी है. हमारा देश एक ऐसा देश हैं जो पर्यटन उद्योग पर निर्भर करता है, ऐसे समय में इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.