
अब इस खिलाड़ी ने भी लिया संन्यास! अमेरीका की ओर से क्रिकेट खेलने का किया फैसला
Zee News
उन्मुक्त चंद के बाद अब एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसने भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है. ये खिलाड़ी भी अमेरीका से क्रिकेट खेलेगा.
नई दिल्ली: जैसे ही उन्मुक्त चंद ने भारत छोड़ अमेरीका से खेलने का फैसला किया है तभी से कई और खिलाड़ी भी इसी फैसले को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं. उन्मुक्त चंद के बाद अब एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसने भारत से रिटायरमेंट लेकर अमेरीका से खेलने का फैसला कर लिया है. उन्मुक्त चंद के बाद दिल्ली के बल्लेबाज मिलिंद कुमार ने भी ये फैसला किया है कि वो भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अब अमेरीका की यूएसए लीग क्रिकेट में शामिल हो गए हैं. मिलिंद फिलाडेल्फियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि मिलिंद आईपीएल में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं.More Related News