
अब इंडिया पोस्ट भी ग्राहकों को देगा होम लोन, LIC हाउसिंग फाइनेंस से मिलाया हाथ
ABP News
इंडिया पोस्ट भी अपने ग्राहकों को होम लोन उपलब्ध करवाएगा. इसके लिए LIC हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने एक दूसरे से हाथ मिलाया है.
नई दिल्लीः अब होम लोन लेने वालों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हाउसिंग फाइनेंस ने लोगों को होम लोन देने के लिए इंडिया पोस्ट से हाथ मिलाया है. इस संबंध में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर जे वेंकटरामू ने बताया कि अब हमारे ग्राहकों को अपने प्लैटफॉर्म पर भी होम लोन की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इस वक्त इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के पास करीब 4.5 करोड़ ग्राहक हैं जिन्हें LIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन मिल सकता है. यानी सीधे शब्दों में कहें तो IPPB का उपभोक्ता IPPB के जरिए LIC हाउसिंग फाइनेंस से सीधा लोन ले सकेगा.More Related News