अब आर. अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर के बॉल फिंकने से पहले क्रीज छोड़ जाने पर की 'यह मांग'
NDTV India
अश्विन को इस विषय को लेकर बहुत ज्यादा आलोचना भी सुननी पड़ी है, लेकिन इसके बावजूद इस विषय को लेकर अश्विन (R.Ashwin) के विचार बिल्कुल भी सॉफ्ट नहीं हुए हैं. पिछले दिनों संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने फ्री-हिट को खत्म करने की बात कही थी लेकिन अश्विन ने कहा है कि यह एक अच्छा मार्केटिंग टूल है और इसने फैंस को खेल की ओर खासा आकर्षित किया है.
अब यह तो आप जानते हैं कि माकड (गेंद फेंकने से पहले नॉन-स्ट्राइक का क्रीज से रन के लिए आगे निकलना) को लेकर भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) के विचार कितने ज्यादा मुखर रहे हैं. और अश्विन को इस विषय को लेकर बहुत ज्यादा आलोचना भी सुननी पड़ी है, लेकिन इसके बावजूद इस विषय को लेकर अश्विन के विचार बिल्कुल भी सॉफ्ट नहीं हुए हैं. पिछले दिनों संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने फ्री-हिट को खत्म करने की बात कही थी लेकिन अश्विन ने कहा है कि यह एक अच्छा मार्केटिंग टूल है और इसने फैंस को खेल की ओर खासा आकर्षित किया है. अब अश्विन ने एक और नया विचार रखते हुए कहा है कि जब भी नॉन-स्ट्राइक छोर पर बल्लेबाज गेंद फिंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकलता है, तो गेंदबाज को 'फ्री-बॉल' दिया जाना चाहिए.More Related News