
अब अपने आप रिपेयर हो जाएगी Phone की टूटी हुई स्क्रीन, जानें क्या है ये खोज
Zee News
प्रयोग के दौरान सुई के आकार के क्रिस्टल से बना ग्लास का इस्तेमाल किया गया जो लगभग 2 मिमी लंबा और 0.2 मिमी चौड़ा था. इनमें से कई अपनी सतहों के बीच शक्तिशाली आकर्षक बलों की मदद से आपस में जुड़े हुए थे.
नई दिल्ली: Phone का टूटना किसी के लिए भी बड़ा दुखदायी होता है. करीब सभी लोगों के जीवन में एक बार ऐसा समय जरूर आता है कि जब उनके फोन की स्क्रीन टूट गई हो. प्रमुख बात यह है कि स्मॉर्टफोन की एसेसरीज और पार्ट्स महंगे होते हैं. वहीं स्क्रीन बदलवाना भी सस्ता काम नहीं है. दो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ऐसा अविष्कार किया है जिसके माध्यम से आपके स्क्रीन बदलने की चिंता और अतिरिक्त खर्च बीते जमाने की बात हो सकती है. जानें क्या है यह अविष्कार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड्गपुर और भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IIER) कोलकाता के शोधकर्ताओं की एक टीम ने हाल ही में एक पेपर प्रकाशित किया है. इसमें नई सेल्फ हीलिंग क्रिस्टलाइन मैटीरियल तकनीक का जिक्र किया गया है. इस तकनीक के द्वारा टूटे हुए ग्लास को फिर से उसके ओरिजनल फॉर्म में लाया जा सकेगा. शोधकर्ताओं का कहना है कि जीवित ऊतक और हड्डी में घाव भरने ने पिछले एक दशक में कई सिंथेटिक सेल्फ हीलिंग पॉलिमर, जैल और अन्य सॉफ्ट मैटीरियल का इस्तेमाल होने लगा है. हालांकि, क्रिस्टलीय सामग्रियों में इस तरह की मरम्मत की नकल करना एक चुनौती बनी हुई है क्योंकि वे कठोर होते हैं .More Related News