'अब्बाजान' के किस्से सोशल मीडिया पर क्यों सुनाने लगे हैं हिंदू-मुसलमान?
BBC
भारत में लोग सोशल मीडिया पर #HamareAbbaJaan हैशटैग के साथ अपने पिता की तस्वीरें और किस्से शेयर कर रहे हैं. इसमें हिंदू-मुसलमान समेत सभी धर्मों के लोग शामिल हैं.
मेरे अब्बाजान 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़े थे. उन्होंने एक सैनिक के तौर पर भारतीय सेना में बहादुरी और इज़्ज़त के साथ अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने एनडीए और आईएमए में प्रशिक्षण भी लिया. वो भारतीय सेना से डिप्टी चीफ़ के तौर पर रिटायर हुए. ट्विटर पर यह पोस्ट शायरा शाह हलीम ने लिखी है. साथ में उन्होंने सेना की वर्दी में अपने पिता की तस्वीर भी पोस्ट की है. भारतीय सोशल मीडिया में, ख़ासकर ट्विटर पर #AbbaJaan ट्रेंड कर रहा है और लोग इस हैशटैग के साथ अपने पिता से जुड़े किस्से साझा कर रहे हैं, उनके बारे में बता रहे हैं. ऐसा करने वाले में मुसलमानों और हिंदुओं समेत कई धर्मों के लोग शामिल हैं. इसके पीछे रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक भाषण हैं.More Related News