अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के जानें से पहले NDTV ने CSA अध्यक्ष से की खास बातचीत
NDTV India
ओमाइक्रोन नामक एक नए कोविड संस्करण का पता चलने के बाद से अफ्रीका दौरे पर खतरे का बादल मंडराने लगा है. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है.
ओमाइक्रोन (Omicron) नामक एक नए कोविड संस्करण का पता चलने के बाद से अफ्रीका दौरे पर खतरे का बादल मंडराने लगा है. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा करना है. टीम इंडिया यहां मेजबान टीम के साथ क्रमशः तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला खेलेगी. अफ्रीका दौरे पर खिलाड़ियों के जानें से पहले वहां के हालात को लेकर NDTV ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के अध्यक्ष लॉसन नायडू के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह BCCI के साथ लगातार संपर्क में है और आगामी दौरे के लिए वो पूरी तरह से सतर्क हैं. लॉसन का कहना है कि श्रृंखला के दौरान केवल दो हजार दर्शक ही मैदान में मैच देखने आ सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बायो बबल के भी बारे में जानकारी दी.