
अफ़्रीका में इस्लामी चरमपंथियों से जंग अब तक कहां पहुंची है
BBC
मध्य-पूर्व में झटके के बाद इस्लामिक स्टेट समूह और उसके प्रतिद्वंद्वी अल-क़ायदा ने अफ़्रीका को अपनी नई प्राथमिकता बनाने का एक रणनीतिक फ़ैसला लिया है.
अफ़्रीका का सहेल इलाक़ा इस्लामिक अतिवादियों की गंभीर चुनौती से जूझ रहा है. इन इलाक़ों के देशों में अतिवादी सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रयास चल रहे हैं. माली में 400 ब्रिटिश सैनिकों को भेजा गया है. यहाँ पिछले नौ महीनों में दूसरी बार तख़्तापलट की कोशिश हुई है. तख़्तापलट की इन कोशिशों की क्षेत्रीय नेताओं ने मुखर होकर निंदा की है. फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने धमकी दी है कि जिन इस्लामिक अतिवादियों से सेना लड़ रही है उनसे अगर तख़्तापलट करने वाले नेताओं का कोई समझौता होता है तो वे 5100 फ़्रांसीसी सैनिकों को वापस बुला लेंगे. उधर उत्तरी अफ़्रीका में अमेरिका के नेतृत्व वाले बहुराष्ट्रीय वॉर गेम, जिसका नाम अफ़्रीकन लायन दिया गया है, उससे स्पेन ने मोरक्को से एक विवाद के कारण ख़ुद को अलग कर लिया है.More Related News