अफ़ग़ान शरणार्थी परिवार की दिल छू लेने वाली दास्तां
BBC
शेर ख़ान डगरवाल का परिवार 2011 में काबुल से भारत आया था. शेर ख़ान अफ़ग़ान फ़ौज में थे और वहाँ उन्होंने लगभग 16 साल काम किया.
शेर ख़ान डगरवाल का परिवार 2011 में काबुल से भारत आया था. शेर ख़ान अफ़ग़ान फ़ौज में थे और वहाँ उन्होंने लगभग 16 साल काम किया. शेर ख़ान के परिवार में 7 सदस्य हैं और यहाँ जीवनयापन के लिए वह कबाड़ी की दुकान चलाते हैं. उनकी बेटी सितारा एक डेंटिस्ट्री में हेल्पर का काम करती है. वो काबुल को किस तरह याद करते हैं और तालिबान शासन पर क्या कहते हैं? रिपोर्ट: बुशरा शेख़ (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News