अफ़ग़ान युद्ध से इन कंपनियों ने कमाया अरबों का मुनाफ़ा
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में चले लंबे युद्ध में अमेरिका को क्या हासिल हुआ इसका विश्लेषण जारी है, लेकिन कुछ कंपनियों के वारे न्यारे हो गए. कौन सी कंपनियां हैं ये.
अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका ने अपनी सबसे लंबी और ख़र्चीली लड़ाई लड़ी. इस लड़ाई का अंत 30 अगस्त को हुआ जब आखिरी अमेरिकी सैनिक ने काबुल छोड़ा.
ब्राउन यूनिवर्सिटी के 'कॉस्ट ऑफ़ वॉर' प्रोजेक्ट के मुताबिक अमेरिकी ख़ज़ाने पर इस युद्ध का बोझ 2.3 अरब डॉलर आया.
अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद तालिबान की बढ़ती ताक़त, देश पर क़ब्ज़े और अफ़रा-तफ़री के माहौल को कई विशेषज्ञों ने अमेरिका की हार बताया.
लेकिन कुछ लोगों के लिए ये भले ही हारी हुई लड़ाई हो सकती है, लेकिन कई लोगों के लिए ये मुनाफ़े का सौदा रही.
साल 2001 से 2021 के बीच इस युद्ध में ख़र्च हुए 2.3 अरब डॉलर में क़रीब 1.05 अरब डॉलर अफ़ग़ानिस्तान में रक्षा मंत्रालय के अभियानों को पूरा करने में ख़र्च किए गए.