अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका निकला, पाक अब भी क्यों फंसा?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान से 20 साल बाद 36 देशों के सैनिक वापस जा रहे हैं. वुसत का ब्लॉग.
अफ़ग़ानिस्तान 20 साल बाद 36 देशों के सैनिकों से खाली हो रहा है. जब अमेरिकी अक्टूबर 2001 में अफ़ग़ानिस्तान में उतरे थे तो मेरे एक दोस्त ने कहा था कि ये जितनी तेज़ी से आए हैं, खाली हाथ ही वापस लौटेंगे. जो बात उन्हें मुफ़्त में एक मिनट में समझ आ गई, उसे समझने में अमेरिका को 20 साल और तीन ट्रिलियन डॉलर लगे. हालांकि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अमेरिका के गुरू यानी ब्रिटिश साम्राज्य और सोवियत यूनियन को भी एक तजुर्बे के बाद समझ आ गया था कि आप किसी को भी अफ़ग़ान को किराए पर तो ले सकते हैं, ख़रीद नहीं सकते. लेकिन इस पूरे मामले में पाकिस्तान को क्या मिला. देखिए पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान का ब्लॉग. वीडियो एडिट - शुभम कौल (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News