![अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका के सैन्य उपकरणों की वापसी के लिए क्या पाकिस्तान दे रहा है हवाई रास्ता?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/166EA/production/_119228819_6e0b435e-987c-4af6-8dee-8473723708d9.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका के सैन्य उपकरणों की वापसी के लिए क्या पाकिस्तान दे रहा है हवाई रास्ता?
BBC
अमेरिका में 2001 में हुए हमले के बाद से अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे युद्ध में सैन्य आपूर्ति के लिए पाकिस्तान ने एक पुल के रूप में भूमिका निभाई.
22 जून की रात, दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान, एंटोनोव एएन-225, ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से उड़ान भरी और अगली सुबह कराची एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. ये विमान 20 घंटे से अधिक समय तक कराची एयरपोर्ट पर रहा. विमान का आना कोई ख़ुफ़िया घटना नहीं थी, लेकिन असामान्य ज़रूर थी, इसलिए स्थानीय मीडिया ने कराची एयरपोर्ट पर 'दुनिया के सबसे बड़े' विमान के आने की ख़बर को कवर किया. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता का कहना है कि विमान ने कराची हवाई अड्डे पर ईंधन भरवाया और वापस रवाना हो गया था.More Related News