![अफ़ग़ानिस्तान संकट: काबुल पर तालिबान के कब्ज़े के बाद बढ़ रहा है बाइडन का विरोध](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16C7A/production/_119960339_bbc.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान संकट: काबुल पर तालिबान के कब्ज़े के बाद बढ़ रहा है बाइडन का विरोध
BBC
कइयों की राय है कि काबुल पर तालिबान के कब्ज़े के बाद बाइडन के फ़ैसले पर अमेरिकी मतदाताओं को शायद कुछ वक़्त बाद पछतावा हो.
अफ़ग़ानिस्तान पर फिर से कब्ज़ा करने के लिए तालिबान के तेज़ी से बढ़ने के बाद अमेरिका में बसे अफ़ग़ान नागरिकों, पूर्व जनरलों और प्रमुख नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इसके लिए दोषी ठहराया है. इन लोगों का मानना है कि अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी में अमेरिका ने जल्दबाज़ी दिखाई है. हालांकि ऐसा लगता है अमेरिकी जनता फ़िलहाल बाइडन के पक्ष में खड़ी है. अमेरिका में रह रही 20 साल की हादिया एसाज़ादा ने बीबीसी फ़ारसी को रोते हुए बताया कि कैसे तालिबान उनके घर पर क़हर बरपा चुका है. उन्होंने बताया कि 90 के दशक में सबसे पहले तो उनके पिता की पिटाई की गई और फिर उनके छोटे भाई को मार दिया गया. उन्होंने कहा कि जब पहली बार वे हमारे घर पर आए थे तो उन्होंने मेरे पिता को लोहे की छड़ से मारा था. ऐसा इसलिए कि वे उनके बड़े भाई को खोज रहे थे जिन्होंने 90 के दशक में तालिबानी शासन के विरोध के लिए लड़ाई में भाग लिया था. हादिया ने बताया, ''उस घटना के बाद हमलोग मज़ार-ए-शरीफ़ के अपने घर से भाग गए थे, लेकिन उसके छह महीने बाद जब हमलोग अपने घर लौटे, तो तालिबान के लोग एक बार फिर हमारे घर आए. उस बार वे मेरे छोटे भाई को लेकर चले गए.'' अफ़ग़ानिस्तान की महिलाओं को सता रहा है तालिबान का डरMore Related News