
अफ़ग़ानिस्तान युद्ध अमेरिका को कितना महंगा पड़ा है?
BBC
अमेरिका 11 सितंबर से पहले अफ़ग़ानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेगा. ये युद्ध अमेरिका को कितना महंगा पड़ा है?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वो चाहते हैं कि सभी अमेरिकी सैनिक 11 सितंबर से पहले अफ़ग़ानिस्तान से वापस आ जाएं. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप की एक मई 2021 की समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है. बाइडन ने कहा है, 'अब अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है.' ये युद्ध साल 2001 में शुरू हुआ था. अमेरिका ने कितने सैनिक अफ़ग़ानिस्तान भेजे थे? अमेरिका ने तालिबान को सत्ता से बाहर करने के लिए अक्तूबर 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर आक्रमण किया था. अमेरिका का आरोप था कि अफ़ग़ानिस्तान ओसामा बिन लादेन और अल-क़ायदा से जुड़े दूसरे लोगों को पनाह दे रहा है. अमेरिका इन्हें ही सितंबर 2001 के हमले के लिए ज़िम्मेदार मानता है.More Related News