अफ़ग़ानिस्तान में भरा है सोना और तांबा, किसे मिलेगा ये ख़ज़ाना?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में ज़मीन के नीचे दबी अथाह संपदा पर दुनिया की नज़र है. वहाँ सोना, तांबा और बहुत कम मिलने वाला लिथियम मौजूद है.
अफ़ग़ानिस्तान में ज़मीन के नीचे दबी अथाह संपदा पर दुनिया की नज़र है. वहाँ सोना, तांबा और बहुत कम मिलने वाला लिथियम मौजूद है. एक अनुमान के मुताबिक़ इनकी क़ीमत एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है, लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि तालिबान के देश पर क़ब्ज़े के बाद इस संपदा पर किसका अधिकार होगा. अमेरिका ने जैसे ही अपने 20 साल के अभियान को ख़त्म कर वापस जाने का फ़ैसला किया, तालिबान ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. सालों तक युद्ध के हालात झेल चुके इस देश में सत्ता पर एक बार फिर तालिबान क़ाबिज़ है, लेकिन क्या यहाँ मौजूद प्राकृतिक संपदा, मानव संसाधन और भौगोलिक स्थिति का फ़ायदा तालिबान उठा पाएगा. रिपोर्टः एलेक्सी कालमिकोव आवाज़ः विशाल शुक्ला वीडियो एडिटः दीपक जसरोटिया (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News