![अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान से संघर्ष आज़ादी और तानाशाही के बीच की जंग: अफ़ग़ान जनरल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/A8CC/production/_119721234_12.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान से संघर्ष आज़ादी और तानाशाही के बीच की जंग: अफ़ग़ान जनरल
BBC
एक अफ़ग़ान जनरल ने कहा है कि अगर अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे गृहयुद्ध में तालिबान की जीत होती है तो दुनिया के लिए इसके 'विनाशकारी' परिणाम होंगे.
एक अफ़ग़ान जनरल ने कहा है कि अगर अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे गृह युद्ध में तालिबान की जीत होती है तो दुनिया के लिए इसके 'विनाशकारी' परिणाम होंगे. जनरल सामी सादात, अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में तालिबान के ख़िलाफ़ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं. हेलमंद की राजधानी लश्कर गाह में तालिबान और सरकारी सेना के बीच भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है. तालिबान ने शहर के बीचों बीच कुछ इलाक़ों पर कब्ज़ा कर लिया है. लेकिन जनरल सादात ने कहा कि उन्हें यक़ीन है कि तालिबान पूरे शहर पर कब्ज़ा नहीं कर पाएगा. उन्होंने बीबीसी को बताया कि तालिबान ने कुछ इलाक़ा सरकारी सेना के कब्ज़े से ले लिया है, लेकिन उनका मानना है कि तालिबान इस कब्ज़े और लगातार हमलों को जारी नहीं रख पाएगा. हालांकि जनरल का कहना है कि तालिबान को, अन्य इस्लामी समूहों के लड़ाकों से मदद मिलती जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि इन नए लड़ाकों की मौजूदगी ने, अफ़ग़ानिस्तान के बाहर भी ख़तरा पैदा कर दिया.More Related News