![अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान विरोधी हो रहे हैं एकजुट, लेकिन क्या वे टक्कर दे पाएँगे?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/B079/production/_119977154_3de7e293-3a11-4ab7-b4f4-38c9e72facdc.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान विरोधी हो रहे हैं एकजुट, लेकिन क्या वे टक्कर दे पाएँगे?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति ने ख़ुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करते हुए तालिबान से लड़ने के लिए सबको एकजुट होने को कहा है. उनके साथ और कौन-कौन हैं?
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने घोषणा की है कि अफ़ग़ानिस्तान में चल रही जंग ख़त्म हो गई है. लेकिन दूसरी ओर अज्ञात स्थान से जारी किए गए एक संदेश में अफ़ग़ानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कहा है कि राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के देश छोड़ कर चले जाने के बाद, अब वे अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं और "जंग अभी ख़त्म नहीं हुई है." काबुल में देश का नियंत्रण संभालने के बाद मंगलवार को अफ़ग़ान तालिबान के प्रवक्ता ने अपनी पहली ऑन-स्क्रीन प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. इस कॉन्फ़्रेंस में ज़बीहुल्लाह ने आम माफ़ी देने, महिलाओं के अधिकार और नई सरकार बनाने को लेकर बात की थी. लेकिन प्रेस कॉन्फ़्रेंस से कुछ ही समय पहले, अफ़ग़ानिस्तान के उप राष्ट्रपति, अमरुल्लाह सालेह ने घोषणा की कि अफ़ग़ान संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, इस्तीफ़े या मृत्यु की स्थिति में, उपराष्ट्रपति देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है. ट्विटर पर अपने बयान में, अमरुल्लाह सालेह ने कहा, "मैं इस समय देश में हूँ और क़ानूनी रूप से कार्यवाहक राष्ट्रपति हूँ. मैं सभी नेताओं का समर्थन और सर्वसम्मति पाने के लिए उनके संपर्क में हूँ."More Related News