
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने कहा, अगर पश्चिमी संस्कृति नहीं छोड़ी, तो हमें उन्हें मारना होगा-बीबीसी एक्सक्लूसिव
BBC
तालिबान का दावा है कि अब उनका दौर लौटने वाला है. अपने प्रभाव वाले इलाक़ों में वो बता रहे हैं कि महिलाएं कैसे कपड़े पहनें और पुरुष कैसा बर्ताव करें.
हम जिन तालिबान लड़ाकों से मिले, वे अफ़ग़ानिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक मज़ार-ए-शरीफ़ से सिर्फ़ 30 मिनट की दूरी पर मौजूद हैं. युद्ध में जीती गई कुछ चीज़ें, जो वे हमें दिखाते हैं, उनमें शामिल है एक सैनिक वाहन (हमवी), दो पिक अप वैन्स और कई शक्तिशाली मशीन गन. ऐनुद्दीन पहले मदरसा के छात्र थे लेकिन अब वे स्थानीय सैन्य कमांडर हैं. बिना कोई भाव वाला चेहरा लिए वे हथियारबंद भीड़ के बीच में खड़े हैं. अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान हर दिन नए क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच जो लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, वो है यहाँ की आम जनता, जो काफ़ी डरी हुई है. हाल के सप्ताहों में लाखों आम अफ़ग़ानियों ने अपना घर छोड़ दिया है. सैकड़ों लोग या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं. अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने रणनीति तो बदली है, लेकिन क्या चेहरा भी बदलेगा?More Related News