
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के क़ब्ज़े के बाद रूस से कैसे होंगे रिश्ते?
BBC
काबुल में रूस, चीन और पाकिस्तान ने अपने दूतावास बंद नहीं किए हैं. आने वाले दिनों में तालिबान को लेकर रूस का क्या रुख़ रहेगा, इस पर भारत की भी नज़र.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान का क़ब्ज़ा होने के बाद भारत समेत अधिकतर देशों ने वहाँ से अपने दूतावास कर्मचारियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. लेकिन केवल तीन ऐसे हैं जिनके दूतावास वहाँ अब भी ख़ुले हैं. ये देश हैं - रूस, चीन और पाकिस्तान. चीन की तरह तालिबान ने रूस को यह आश्वासन दिया कि वो अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल अपने पड़ोसियों पर हमला करने के लिए नहीं होने देगा. पाकिस्तान पर हमेशा से तालिबान का साथ देने का आरोप ख़ुद अफ़ग़ान सरकार लगाती रही है. रूसी विदेश मंत्रालय ने भी रविवार को सरकारी मीडिया से कहा था कि सरकार की दूतावास कर्मचारियों को बाहर निकालने से जुड़ी कोई योजना नहीं है. हालाँकि उसने ये भी कहा था कि वो अपने दूतावास के कुछ कर्मचारियों को वापस बुलाएगा.More Related News