![अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के आने से भारत पर क्या असर पड़ेगा?- प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16187/production/_119930509_gettyimages-865898722.jpg)
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के आने से भारत पर क्या असर पड़ेगा?- प्रेस रिव्यू
BBC
अफ़ग़ानिस्तान के ज़्यादातर हिस्सों पर तालिबान के फैल जाने से भारत की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. जानिए तालिबान का आना भारत के लिए झटका क्यों है?
अफ़ग़ानिस्तान के बारे में सबसे निराश करने वाले अनुमानों से भी ज़्यादा तेज़ी से उसके शहरों और प्रांतों पर तालिबान का कब्ज़ा होता चला जा रहा है. तालिबान की इस मज़बूती से भारत के हितों पर पड़ने वाला प्रभाव अब साफ़ दिख रहा है. अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिन्दू' ने 'तालिबान के बढ़ते प्रभाव का भारत पर क्या असर पड़ेगा' को लेकर एक विश्लेषण छापा है. इस विश्लेषण में कहा गया है कि सबसे पहली चिंता तो, अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद भारत के राजनयिकों, कर्मचारियों और नागरिकों के बारे में है. हालांकि पिछले एक साल में, जब यह साफ़ हो गया कि अमेरिकी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने जा रहे हैं, तब से भारत ने अपने राजनयिक उपस्थिति को वहॉं कम कर दिया. अप्रैल 2020 में, भारत सरकार ने सुरक्षा और कोविड-19 की चिंताओं को देखते हुए, हेरात और जलालाबाद में मौजूद अपने मिशन के सभी कर्मचारियों को भारत भेज दिया था. पिछले महीने, कंधार और मज़ार-ए-शरीफ़ के वाणिज्य दूतावासों को भी बंद कर दिया गया. वहीं अब देश में काम कर रहे अकेले मिशन काबुल दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को यह कहते हुए सख़्त सलाह भेजी है कि वे जल्द से जल्द भारत लौट जाएं.More Related News